उदित वाणी, जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन अब टाटा स्टील यूआइ सर्विसेस श्रमिक यूनियन हो गई है. इस नाम पर यूनियन का पहला चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के लिए पारित प्रस्ताव की संपुष्टि के लिए बुधवार को यूनियन की कमेटी मीटिंग बुलायी गयी है. यह कमेटी मीटिंग सुबह 10 बजे होगी. कमेटी मीटिंग में चुनाव पदाधिकारी के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन से ही सीआरएम से दो कमेटी मेंबर अश्विनी मथान तथा सरोज पांडेय के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया था. बुधवार की कमेटी मीटिंग में इन नामों की संपुष्टि होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरु होगी. बताया जा रहा है कि 26 मई को यूनियन की वार्षिक आमसभा टाटा स्टील यूआइएसएल ग्रीन में होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।