- विरोधी खेमा के नेता गोपाल जायसवाल ने कहा कि रघुनाथ पांडेय एक बार फिर मनमानी और तानाशाही पर उतर आए है
- उधर, सीएस झा ने एजीएम में इंट्री के लिए गेट पास और पेमेंट स्लिप लाने का निर्देश दिया
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल सर्विसेस श्रमिक यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन) के चुनाव के लिए सीएस झा को चुनाव पदाधिकारी बनाए जाने को लेकर बुधवार को बुलाई गई कमेटी मीटिंग को विरोधी खेमे के कमेटी मेंबरों ने बॉयकॉट कर दिया, जिसकी वजह से चुनाव पदाधिकारी और चुनाव टीम के सदस्यों के नामों को पास करने का कोरम पूरा नहीं हो पाया. यूनियन संविधान के अनुसार चुनाव पदाधिकारी बनाने के लिए दो तिहाई कमेटी मेंबरों का समर्थन जरूरी है, लेकिन विरोधी खेमे के 14 कमेटी मेंबरों के बॉयकॉट के चलते बुधवार की कमेटी मीटिंग में कुल 35 कमेटी मेंबरों में से 21 कमेटी मेंबर्स ही मौजूद रहे, जबकि 22 कमेटी मेंबरों का समर्थन जरूरी है.
यूनियन के विरोधी खेमा के नेता और कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने कहा कि एक बार फिर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय मनमानी और तानाशाही पर उतर आए है. हर चुनाव में येन केन प्रकारेण वे किसी तरह से कुर्सी पाना चाहते हैं. दो रोज पहले हुई बैठक में मनमाने तरीके से सीएस झा को चुनाव पदाधिकारी बनाने पर तुले रहे, जिसका यूनियन ने जोरदार विरोध किया. हमारा कहना है कि आप जुस्को के अंदर से चुनाव पदाधिकारी क्यों नहीं बनाते है? हर बार सीएस झा को ही क्यों? इससे साफ है कि चुनाव में गड़बड़ी कर कुर्सी पाना चाहते हैं. जायसवाल से साफ कहा कि एजीएम में पांडेय का पूरा विरोध होगा. एक बार फिर वे एजीएम में मनमानी कर अपना को ऑप्सन कराना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि आमसभा 26 मई को सुबह 11 बजे से यूनियन परिसर के ग्रीन लॉन में होगी.
एजीएम में प्रवेश के लिए गेट पास और पेमेंट स्लिप जरूरी
उधर, चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने कहा कि आम सभा में प्रवेश के लिए सभी सदस्यों को गेट पास व पेमेंट स्लिप लाना (अप्रैल 2025 का) अनिवार्य है. यूनियन के संविधान के अनुसार एजीएम में ही यह निर्णय होता है कि बाहरी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने के लिए को आप्शन होगा या नहीं? फिर इसी एजीएम के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरु होती है. एकबार फिर निवर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का कॉप्शन होना तय माना जा रहा है. बुधवार की कमेटी मीटिंग में चुनाव पदाधिकारी के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा तथा सहायक चुनाव पदाधिकारी के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन से ही सीआरएम से दो कमेटी मेंबर अश्विनी मथान तथा सरोज पांडेय के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।