उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के कर्मचारियों को दवाइयां अब केवल टीएमएच के सामने टाटावन एमजी से मिलेगी. बारीडीह तथा धातकीडीह मेडिकल दुकान से दवा मिलने वाली सुविधाएं समाप्त कर दी जाएंगी. इसके बदले में टीएमएच के सामने टाटावन एमजी से दवा के वितरण की सुविधा शुरू होगी.
इसकी जानकारी देने के लिए प्रबंधन ने गुरुवार को यूनियन के साथ बैठक की. बैठक में अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदाधिकारी तथा कमेटी मेंबर शामिल हुए, जबकि प्रबंधन से महाप्रबंधक अश्विनी कुमार, संजय मजूमदार, प्रियंका पांडेय आदि शामिल हुईं. बैठक दिन के करीब 12 बजे शुरू हुई जो करीब दोपहर 1:30 बजे तक चली.
टीएसडीपीएल के कर्मचारियों को हॉस्पिटल से लिखी पर्ची पर बारीडीह स्थित श्याम मेडिकल तथा धातकीडीह कदमा स्थित रतन मेडिकल हॉल से दवा मुहैया कराई जाती है. प्रबंधन ने यूनियन की बैठक में बताया कि 1 अप्रैल से अब यह सुविधा टीएमएच के सामने स्थित टाटावन एमजी से मिलेगी. ट्रायल के रूप में फिलहाल अगले दो माह श्याम मेडिकल तथा रतन मेडिकल से यह सुविधा जारी रहेगी. इसके बाद इन मेडिकल हॉल से मिलने वाली सुविधा को बंद कर दिया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन के इस फैसले पर यूनियन के कुछ सदस्यों ने विरोध भी जताया तथा कहा कि क्यों न प्रबंधन कर्मचारियों का मेडिकल बुक जमा ले ले? लेकिन प्रबंधन इस पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ. बैठक में कैंटीन सेवा पर भी चर्चा हुई. कैंटीन में समोसा आदि की साइज बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई. गुणवत्ता में सुधार की जरूरत पर जोर दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।