उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में फार्मेसी, नर्सिंग तथा टेक्नीशियन को छोड़कर मैनपावर शून्य कर दिया गया है. प्रबंधन ने टीएमएच में मैनपावर का निर्धारण कर दिया है. इधर फार्मेंसी, नर्सिंग तथा सभी प्रकार के टेक्नीशियन के लिए प्रबंधन ने नये सिरे से मैनपावर का प्रस्ताव दिया है. इसकी जानकारी प्रबंधन ने शुक्रवार को टीएमएच से आने वाले यूनियन के छह कमेटी मेंबरों की बैठक में दी. सूत्रों का कहना है कि शाम 4 बजे चीफ दीबा अहमद तथा विशाल वत्स टीएमएच पहुंचे. उन लोगों ने विभागीय कमेटी मेंबर शिवशंकर, बिनोद राय, राकेश कुमार सिंह, छोटेलाल तथा निशा निधि के साथ बैठक की. बैठक में कमेटी मेंबरों को बताया गया कि टीएमएच के लिए मैनपावर का निर्धारण कॉन वेज स्ट्रक्चर समझौता में कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।