उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टिट्यूट बर्मामाइंस में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के जाने-माने पर्वतारोही निर्मल पांडे मौजूद थे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए. किसी भी खेल में अनुशासन का बहुत महत्व है. अनुशासित रहकर ही इसका आनंद लिया जा सकता है, चाहे खेल मैदान में हो या एडवेंचर के तहत पर्वतारोहण. सदा विजय ही होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमें आत्मनिरीक्षण के साथ-साथ हार को भी स्वीकार करना चाहिए.
प्रतियोगिता के परिणाम:
जे.आर.डी. टाटा, रतन टाटा, दोराबजी टाटा और जे.एन. टाटा हाउस के बीच हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले.
जे.एन. टाटा हाउस ने 84 अंकों के साथ बाज़ी मारी.
रतन टाटा हाउस ने 69 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
जे.आर.डी. टाटा हाउस ने 59 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.
दोराबजी टाटा हाउस 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीटीएफ की ज़ोनल हेड प्रीता जॉन रहीं. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पारितोषिक वितरण किया.
पुरस्कार विजेता:
🏆 बेस्ट पुरुष खिलाड़ी – अमन ख़ान (मेकाट्रोनिक्स ब्रांच)
🏆 बेस्ट महिला खिलाड़ी – दीपिका (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच)
संस्थान की प्रिंसिपल अनुमिता सेनगुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि जीवन में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन सफलता के लिए धैर्य के साथ मेहनत में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।