उदित वाणी, जमशेदपुर : खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और समग्र विकास की अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए टाटा स्टील का खेल प्रभाग 9 से 30 मई 2025 तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कैंप में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, तैराकी, योग, जुम्बा, कराटे, मुक्केबाजी, शतरंज, घुड़सवारी, रोलर स्केटिंग और बास्केटबॉल सहित 20 खेल शामिल होंगे. 4-6 साल के बच्चों के लिए एक नई आयु श्रेणी भी शुरू की गई है, जिसमें उनके लिए रोलर स्केटिंग, एथलेटिक्स, किड्स जुम्बा और फुटबॉल जैसी विशेष रूप से क्यूरेट की गई गतिविधियाँ पेश की गई हैं.
कैंप में 40 विशेष बच्चे और ‘मस्ती की पाठशाला’ के लगभग 60 बच्चे भी शामिल होंगे, जो समान अवसरों और समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे. सामुदायिक सहभागिता की भावना को जीवित रखने के लिए शिविर की पूरी अवधि के दौरान माता-पिता और अभिभावकों के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. टीएसके, टीएसएम, आरएम, टीजीएस और टीएसजी में भी इसी तरह के समर कैंप आयोजित किए जाएँगे, जिससे सभी क्षेत्रों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित होगी.
जीवन कौशल के सत्र का भी आयोजन
खेलों के अलावा विशेषज्ञों के नेतृत्व में सूचनात्मक सत्र महत्वपूर्ण जीवन कौशल और स्वास्थ्य विषयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जैसे: सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, मासिक धर्म स्वच्छता, खेलों के लिए पोषण और जलयोजन. इस वर्ष स्थिरता और पर्यावरण शिक्षा मुख्य आकर्षण हैं, जिसमें समर कैंप 2025 को शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम बनाने की पहल के तहत आकर्षक हरित गतिविधियों का आयोजन करने के लिए कोरू फाउंडेशन के साथ एक विशेष साझेदारी की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।