the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की प्रबंधन तथा यूनियन की गठित संयुक्त सजेशन बॉक्स कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में कर्मचारियों द्वारा जमा किए गये उच्च श्रेणी के सजेशन को खोला गया. इस श्रेणी में करीब 6 सजेशन थे. इन सजेशनों पर विचारोपरांत एक सजेशन को मंजूरी दी गयी, जबकि अन्य मध्यम तथा निम्न श्रेणी के सजेशनों पर अगले बैठक में विचार किया जाएगा. उच्च श्रेणी के सजेशन पर कर्मचारियों को एक लाख रुपये से अधिक राशि का पुरस्कार दिया जाता है. बैठक में कमेटी के चेयरमैन तथा कंपनी के उपाध्यक्ष प्रबल घोष, वाइस चेयरमैन सह यूनियन के कोषाध्यक्ष आमोद कुमार दुबे और विनीत शाह मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<