उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के चार सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ शराब सेवन करने के आरोप में कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि दो सुरक्षाकर्मियों को चार्जशीट तो दो को चेतावनी पत्र (वार्निंग लेटर) देने की तैयारी चल रही है. उल्लेखनीय है कि रविवार 19 जनवरी की अर्द्धरात्रि में सूचना मिलने पर सुरक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था.
चेकपोस्ट पर एक सुरक्षाकर्मी पहुंचा ही नहीं था. चारों एएसआई के पद पर हैं. चारों सुरक्षाकर्मियों की बाद में मेडिकल टेस्ट कराई गई. फिलहाल दो एएसआई अनफीट हैं. इनमें दो सुरक्षाकर्मी चंदन कुमार तथा दीपक ओझा को चार्जशीट मिलना सकता है जबकि दो अन्य सुरक्षाकर्मी अनिल कुमार सिंह तथा अनिल पांडेय को भी चेतावनी पत्र दिया जाना तय है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।