उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के आरएमएम में अचानक लोको में आग लगने से अफरा तफरी मच गया. लोको ओपरेटर तथा ग्राउंड स्टाफ कूद कर अपनी जान बचाई है. सूचना मिलते ही मौके पर चीफ समेत वरीय अधिकारी पहुंच गये हैं. दमकल से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना बुधवार की रात 9.50 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोको नंबर 108 कंटेनर को ले जाकर 11 नंबर लाईन पर खड़ा करना था. इसके बैंकिंग के लिए 151 नंबर का लोको था. कंटेनर को ले जाने के क्रम में लोको में आग लग गया. किसी तरह लोको ऑपरेटर एवं ग्राउंड स्टाफ ने ब्रेक लगाकर और केबिन से कूदकर जान बचाया. बाद में कंटेनर को पीछे से काटकर 151 नंबर लोको से दुसरे जगह खड़ा किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।