उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीइओ तथा प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने सर्कुलर जारी कर तत्काल प्रभाव से मेटालिक्स डिवीजन के लिए बिजनेस काउंसिल तथा स्क्रैप प्रोक्योरमेंट प्राइसिंग कमेटी का पुनर्गठन किया है. मेटालिक्स डिवीजन के लिए पुनर्गठित बिजनेस काउंसिल का चेयरपर्सन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन, टीएसजे) चैतन्य भानु को बनाया गया है जबकि हेड बिजनेस फाइनांस, मेटालिक्स डिवीजन के रोहित तिवारी को संयोजक बनाया गया है.
इस काउंसिल में 15 सदस्य शामिल किए गये हैं जिसमें मुख्य रुप से वीपी स्तर के अधिकारियों में आत्रेयी सान्याल, प्रभात कुमार, संदीप भट्टाचार्या, चीफ स्तर में प्रणब कुमार मिश्रा, नीरज कुमार सिन्हा, सोनम रंजन, प्रदीप कुमार बाल, शांतनु बनर्जी, अंशुल गुप्ता, केसरी कुमार, देबोज्योति रॉय, उज्जवल घोष, ईआइसी स्तर पर आलोक कृष्णा के नाम शामिल हैं.इसी तरह पुनर्गठित स्क्रैप प्रोक्योरमेंट प्राइसिंग कमेटी के लिए टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (टीक्यूएम,जीएसपी तथा सप्लाई चेन) पियुष गुप्ता को चेयरपर्सन, लॉंग प्रोडक्ट के उपाध्यक्ष आशीष अनुपम को अल्टरनेट चेयरपर्सन, चीफ स्टील रिसाइक्लिंग बिजनेस राहुल गुप्ता को संयोजक तथा ईआइसी दीपांकर दासगुप्ता तथा चीफ प्रकाश सिंह को सदस्य बनाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।