उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर संबंधित मामलों के लिए गठित प्रबंधन तथा यूनियन की संयुक्त क्वार्टर अलॉटमेंट कमेटी (क्यूएसी) की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक के एजेंडा में 24 मामले थे. इनमें 15 मामलों को पर स्वीकृति दी गई, जबकि दो मामलों को हाउस अलॉटमेंट कमेटी (एचएसी) को रेफर करने का फैसला लिया गया.
शेष 7 मामलों को खारिज कर दिया गया. यह बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई जो करीब एक घंटे तक चली. बैठक में प्रबंधन से कमेटी के चेयरमैन जुबिन पालिया, अनुज कुमार सिंह तथा यूनियन से सहायक सचिव सह कमेटी के वाइस चेयरमैन अजय कुमार चौधरी, शिवेश वर्मा, प्रदीप दुबे, राकेश शुक्ला, अनिल प्रसाद, गुलाबचंद यादव, ब्रजेंद्र शाह, शशिकांत बेहड़ा आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।