उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील ने कई अधिकारियों का तबादला किया है. टाटा स्टील कलिंगानगर के हेड प्रोक्योरमेंट डिलीवरी मैनेजमेंट अवनीश कुमार को कॉमर्शियल सर्विसेज का हेड बनाया गया है. वे टिनप्लेट के ईआइसी को रिपोर्ट करेंगे. हेड प्रोक्योरमेंट सर्विसेज कुमार गोपाल को हेड प्रोक्योरमेंट टाटा स्टील गम्हरिया कर दिया गया है. टिनप्लेट डिवीजन के कॉमर्शियल सर्विसेज के हेड राजेश रोशन को हेड प्रोक्योरमेंट प्रोसेस इंप्रुवमेंट व एनालिटिक्स बनाया गया है. हेड प्रोक्योरमेंट सरबनी झा को हेड प्रोक्योरमेंट सर्विसेज बनाया गया है. हेड प्रोक्योरमेंट स्टोर्स व कांट्रैक्टिंग टी. रवि को हेड प्रोक्योरमेंट कलिंगानगर बनाया गया है.
15 अप्रैल से सारे तबादले हो गए हैं. इसके तहत हेड प्रोसेस सेफ्टी मेरामंडली कुमार वरुण को हेड प्रोसेस सेफ्टी ओडिशा बनाया गया है. वहीं, ओएमक्यू प्रोजेक्ट के हेड कंस्ट्रक्शन डायरेक्टर कंट्रोल राथु मोहंता को हेड कंस्ट्रक्शन डायरेक्ट कंट्रोल रॉ मैटेरियल प्रोजेक्ट बनाया गया है. कलिंगानगर के हेड इंजीनियरिंग आशीष शर्मा को हेड इंजीनियरिंग फ्लेट प्रोडक्ट बना दिया गया है. हेड हॉट मेटल लॉजिस्टिक के सीनियर एरिया मेनेजर ऑपरेशन समीरन पाणी को एच ब्लास्ट फर्नेस का सीनियर एरिया मेनेजर ऑपरेशन बनाया गया है. हेड प्रोक्योरमेंट प्रोसेस इंप्रूवमेंट व एनालिटिक्स आशा नायर को हेड प्रोक्योरमेंट स्टोर व कांट्रैक्टिंग बनाया गया है. वे गुड़गांव से कामकाज देखेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।