उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील मेरामंडली में एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए नोटिस निकाला गया है. इसके लिए 26 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में चयन के लिए 28 अप्रैल से 3 मई तक लिखित परीक्षा होगी. अप्रेंटिसशिप के दौरान नियमानुसार स्टाइपेंड दी जाएगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा एक अप्रैल 2000 से एक अप्रैल 2007 तक होना चाहिए. डिप्लोमा में मेटलर्जी, मेकनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन तथा आइटीआइ में फीटर तथा मशीनिस्ट ब्रांच में पास होना चाहिए.
डिप्लोमा में 2020 या इसके बाद पासआउट होना चाहिए जबकि आइटीआई में वर्ष 2018 या इसके बाद पासआउट होना चाहिए. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ ट्रेनिंग के लिए आवेदन लिया जा रहा है. एक वर्ष ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर परफार्मेंस का मूल्यांकन किया जाएगा. इस मूल्यांकन में सफल होने पर टाटा स्टील की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।