उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील में एक मई से कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. आईएल टू अधिकारी पंकज झा के पद को नये सिरे से रिडिजाइन किया गया है. चीएफ एमएंडए स्ट्रेटजिक प्रोजेक्ट को चीफ एमएंडए सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग बनाया गया है.
कई अधिकारियों को मिली प्रोन्नति
इसके साथ ही चीफ मार्केटिंग फाइनांस रोहिणी घोष को आईआल थ्री से आईएल टू अधिकारी में प्रमोट किया गया है. चीफ बिजनेस फाइनांस मनोज कुमार संवारिया को आईएल थ्री से प्रमोट कर आईएल टू अधिकारी बनाया गया है. एक अन्य आईएल थ्री अधिकारी वी सतीश को चीफ फाइनांस पद पर ही प्रमोट कर आईएल टू अधिकारी बनाया गया है. आीएल थ्री अधिकारी चीफ फाइनांस मानस रंजन नायक को प्रमोट कर आईएल टू अधिकारी बनाया गया है. साथ ही आईएल थ्री अधिकारी चीफ फाइनांस विवेक सिन्हा को भी प्रमोट कर आईएल टू अधिकारी बना दिया गया है.
दो अधिकारियों का विभाग बदला
टाटा स्टील ने आईएल थ्री अधिकारी हेड प्लानिंग पिंकु कुमार का ट्रांसफर कर हेड प्लानिंग, एफएमएडी बना दिया है. हेड, माइन प्लानिंग मेटल मनीष कुमार को हेड प्लानिंग बना दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।