उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी-वन के कमेटी मेंबरों के केक कटिंग समारोह में शिरकत नहीं करने के मामले में प्रबंधन ने चेतावनी दी है. कमेटी मेंबरों ने अपनी सफाई में प्रबंधन को कहा है कि संवादहीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. शिरकत नहीं करने के पीछे कोई गलत मंशा नहीं है. उल्लेखनीय है कि विभागीय प्रबंधन ने एलडी-वन के कमेटी मेंबरों को व्हाट्सएप के जरिये संदेश दिया था कि एक अप्रैल को केक कटिंग कार्यक्रम है.
इस कार्यक्रम में ए शिफ्ट तथा जेनरल शिफ्ट में आनेवाले कमेटी मेंबर शामिल होंगे. सूत्रों का कहना है कि कमेटी मेंबरों ने सभी कमेटी मेंबरों को नहीं बुलाने तथा ऐसे में जाने पर बिन बुलाये मेहमान वाली बात होने जैसी बात बताकर कोई भी कमेटी मेंबर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. प्रबंधन ने इसे आदेश की अवहेलना समझा तथा कार्रवाई का मन बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।