उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के सभी जेडीसी तथा जेसीसीएम में बदलाव कर दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. टाटा स्टील के एरिया मैनेजर (एचआरएम ज्वाइंट कंस्लटेशन) साक्षी चौधरी के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर के मुताबिक यह बदलाव एक अप्रैल से प्रभावी हो गया है. इस बदलाव के लिए 2 अप्रैल 2007 में तत्कालीन उप प्रबंध निदेशक टी मुखर्जी के पत्र को भी सर्कुलर के साथ संलग्न किया है जिसमें इस बदलाव के लिए प्रावधान किया गया है.
सर्कुलर में कहा गया है कि जमशेदपुर के सभी ज्वाइंट डिपार्टमेंटल काउंसिल तथा जमशेदपुर जेसीसीएम के चेयरपर्सन, अब चेयरपर्सन होंगे तथा चेयरपर्सन अब वाइस चेयरपर्सन के पद पर कार्य करेंगे. सर्कुलर चीफ मुकेश अग्रवाल, यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश सिंह समेत सभी जेडीसी व जेसीसीएम के चेयरपर्सन तथा वाइस चेयरपर्सन को भेजा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।