इगर यह पहल सफल रही तो टाटा स्टील के सभी कैंटीन में बुफे सिस्टम लागू होगा
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की जेसीसीएम की बैठक गुरूवार को डब्ल्यूजीओ कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच हुई. बैठक में जेसीसीएम के चेयरमैन चैतन्य भानू समेत वीपी अत्रेयी सान्याल, प्रबल घोष, चाणक्य चौधरी, पियुष गुप्ता, आशीष अनुपम समेत टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आयरन मेकिंग विभाग की ओर से प्रेजेन्टेशन दिया गया, जिसमें सेफ्टी, कॉस्ट, प्रोडक्टिविटी, इन्वायरमेंट और क्वालिटी पर चर्चा हुई. विभाग की ओर से बताया गया कि उत्पादन के साथ ही कॉस्ट कन्ट्रोल भी सही दिशा में है. इसमें फ्लैट प्रोडक्ट्स, लांग प्रोडक्ट्स पर भी चर्चा हुई.
चेयरमैन ने एलटीए के बढ़ने पर चिंता जाहिर की और कहा कि हमें सेफ्टी को लेकर गंभीर होना होगा, ताकि प्लांट में किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके. यही नहीं बैठक में फैसला लिया गया कि कैंटीन में खाने की बर्बादी को रोकने के लिए बुफे सिस्टम शुरू किया जाय. इसकी शुरूआत डब्ल्यूआरएम कैंटीन से की गई. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो जमशेदपुर प्लांट के सभी कैंटीन में इसे लागू किया जाएगा. यही नहीं सेफ्टी को लेकर कर्मचारियों के परमिट लेने में होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि परमिट लेने में काफी देरी हो जाती है, इसके इंतजार कर्मचारियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।