उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) में एक जून से कई बदलाव होने जा रहे हैं. टाटा स्टील की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है. टाटा स्टील के हेड, एचआरएम, आईआर एंड रिवार्ड्स उत्कर्ष भारद्वाज का स्थानांतरण ओडिसी कर दिया गया है. वे जाजपुर से काम करेंगे और चीफ, आईआर एंड रिवार्ड्स को रिपोर्ट करेंगे. हेड, एचआरबीपी (कमर्शियल) शिल्पी शिवांगी का स्थानांतरण टाटा स्टील के हेड, एचआरएम, आईआर एंड रिवार्ड्स (एनओपीआर) पद पर कर दिया गया है. वे जमशेदपुर से काम करेंगी.
साथ ही वह कंपनी के वायर डिविजन का काम भी पहले की तरह देखेंगी. कंपनी के हेड, एचआरबीपी साहिबाबाद कानु अग्रवाल का स्थानांतरण लुधियाना में कर दिया गया है. अब वे हेड, एचआरबीपी, न्यू प्रोजेक्ट्स के रूप में काम करेंगे. हेड, एचआरबीपी, एनएमबी चंदन कुमार मिश्रा का स्थानांतरण हेड, एचआरबीपी साहिबाबाद के पद पर कर दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।