उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील गम्हरिया को शुक्रवार को जापान की जेआईपीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. जापान में क्योटो स्थित क्योटो इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया.
इस अवार्ड को प्लांट हेड रंजन कुमार सिंह तथा यूनियन अध्यक्ष बीके डिंडा ने ग्रहण किया. यह अवार्ड कंपनी को टीपीएम (टोटल प्रोडक्टिव मेंटेनेंस) के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए दिया गया है.
कंपनी ने निम्नलिखित क्षेत्रों में सुधार किया:
✅ मशीनों की दक्षता में वृद्धि
✅ ब्रेकडाउन और उत्पादन हानि में कमी
✅ सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा
✅ कर्मचारियों की भागीदारी और कौशल विकास
इस उपलब्धि पर टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा ने कहा कि टीपीएम ने हमारे संयंत्र की कार्यक्षमता तथा कर्मचारियों की भागीदारी को एक नई ऊंचाई दी है. यह अवार्ड सभी कर्मचारियों और प्रबंधन के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है. उन्होंने आगे कहा कि इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए निरंतर सुधार की दिशा में काम करते रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।