उदित वाणी,जमशेदपुर: टाटा स्टील गम्हरिया को प्रतिष्ठित जेआईपीएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 का सम्मान मिला है, जो टोटल प्रोडक्टिव मेंटेनेंस (टीपीएम) में उत्कृष्टता के प्रति टीम की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण है. पुरस्कार समारोह 21 मार्च को क्योटो इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, क्योटो, जापान में आयोजित किया जाएगा, जहां टाटा स्टील गम्हरिया को ट्रॉफी औपचारिक रूप से सौंपी जाएगी.यह उपलब्धि कंपनी की टीपीएम यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसमें कई उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं.यह उपलब्धि टाटा स्टील गम्हरिया के कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार करेगी. उनके मनोबल, प्रेरणा और टीमवर्क को मजबूत करेगी और सतत सुधार की दिशा में उन्हें और अधिक प्रेरित करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।