उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील में नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन केक कटिंग समारोह टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट में हुआ. अब तक यह समारोह टाटा स्टील जमशेदपुर में होता था. कलिंगानगर प्लांट-2 स्थित हाउसिंग स्टेडियम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के स्वागत के लिए केक काटने का समारोह आयोजित किया गया. टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन ने केक काटा. उन्होंने अपने संबोधन में कंपनी के सामने मौजूदा चुनौतियों को बताया. इन चुनौतियों से निपटने के लिए कॉस्ट मैनेजमेंट करने पर जोर दिया. साथ ही सेफ्टी को लेकर चिंता जताते हुए कार्यस्थल पर सेफ्टी मानकों के साथ काम करने को कहा.
इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक कारोबार योजना (एबीपी) जारी की. आरएंडडी पर आधारित किताब टाटा सर्च को भी लांच किया गया. बताया गया कि अब वित्तीय वर्ष के पहले दिन प्रतिवर्ष अलग-अलग लोकेशन पर केक कटिंग समारोह आयोजित किए जाएंगे, जबकि 1 जनवरी को जमशेदपुर में यह आयोजन होगा. अगले साल मेरामंडली में 1 अप्रैल को केक कटिंग समारोह होगा.
इस अवसर पर कलिंगानगर के महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह तथा यूनियन अध्यक्ष रविंद्र जामुड़ा भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।