उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के आईएल टू स्तर के अधिकारी विवेक बंका, चीफ आडिट (प्राफिट सेंटर्स एंड ग्रुप कंपनीज) का स्थानांतरण चीफ ऑडिट, फाइनेंस एंड कमर्शियल के पद पर किया गया है. अब वे अपने काम का निष्पादन जमशेदपुर से करेंगे. वहीं, आईएल 3 स्तर के अधिकारी, हेड कारपोरेट आडिट, गिरीश चंद्र काबरा को पदोन्नति देकर चीफ आडिट- प्रॉफिट सेंटर्स एंड ग्रुप कंपनीज बनाया गया है. यह अपने काम का निष्पादन कोलकाता से करेंगे. यह बदलाव कंपनी के सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन के आदेश से हुआ है. इस संबंध में कंपनी के इंट्रानेट पर सर्कुलर जारी किया गया है.
साथ ही टाटा स्टील के हेड स्तर के अधिकारी केशान कुमार को 2 अप्रैल से चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस की जिम्मेवारी दी गई है. वे चीफ शेयर्ड सर्विसेस,टीएसएम को रिपोर्ट करेंगे तथा अपने कार्य का निष्पादन मेरामंडली से करेंगे. इस संबंध में कंपनी सीईओ एंड एमडी के हस्ताक्षर से कंपनी के इंट्रानेट पर एक सर्कुलर जारी किया गया है. केशान कुमार वर्ष 2002 में कंपनी से बतौर जीसी अपना करिअर शुरु किए थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।