उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के चीफ इंजीनियरिंग (आयरन मेकिंग, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स) अरविंद कुमार सिंह के टेम्पोरेरी ट्रांसफर को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. गत 11 फरवरी को उनका ट्रांसफर हुआ था. वे जीएम डिजाइन एंड इंजीनियरिंग को रिपोर्ट करेंगे. यह जानकारी कंपनी के एमडी टीवी नरेन्द्रन की ओर से दी गई है. आईएल फोर अधिकारी और एग्रीको बिजनेस एंड रिटेल इनिशिएटिव्स अभिषेक कुमार सिंह का तबादला कानपुर कर दिया गया है. प्रित प्रसुन पांडेय का अस्थायी तबादला 18 अगस्त तक मेरामंडली कर दिया गया है. टाटा स्टील के हेड, कॉस्ट एनालिटिक्स समर घोषाल का तबादला हेड, बिजनेस फाइनांस के पद पर कर दिया गया है.
अतिरिक्त जिम्मेवारी मिली
टाटा स्टील की हेड, मेटेरियल कैरेक्टराइजेशन रिसर्च ग्रुप ड़ॉ.शुभ्रा मुखर्जी को हेड, सर्फेस इंजीनियरिंग रिसर्च ग्रुप की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है. वे चीफ, आरएंडडी एंड प्रोडक्ट को रिपोर्ट करेंगी.
इन हाउस टैस चयन प्रक्रिया में चुने गये
टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (टैस) की ओर से हुई इन हाउस चयन प्रक्रिया में इन अधिकारियों का चयन टैस के लिए किया गया है, जो आगामी 21 जून से टैस में इंडक्ट किए जाएंगे. इनके नाम हैं-आकर्ष बालचन्द्रन, जीता भट्टाचार्या, प्रणव पांडेय और एस राजा रामनन. कंपनी की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।