उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मियों के महंगाई भत्ते में कमी आई है. इस तिमाही में महंगाई भत्ते में 0.86 प्वाइंट की कमी आई है. ऐसे में ओल्ड सीरिज (ओएस) कर्मियों के डीए में 0.86 फीसदी की कमी आएगी. वर्तमान में ओएस सीरिज कर्मियों का डीए 43.94 प्रतिशत है. न्यू सीरिज कर्मियों के डीए में 171 रुपए की कमी आएगी. नया डीए अप्रैल माह से प्रभावी होगा.
महंगाई भत्ते में कमी, डीए कैलकुलेशन
पिछली तिमाही
सितंबर 24 = 144.3
अक्टूबर 24 = 144.5
नवंबर 24 = 144.5
औसत = 144.1
इस तिमाही
दिसंबर 24 = 143.7
जनवरी 25 = 143.2
फरवरी 25 = 142.8
औसत = 143.23
अंतर = 143.23 – 144.1 = -0.86 (रिवर्स) प्वाइंट
कैलकुलेशन = -0.86 × 2.88 × 4.63 × 4.93 = 56.53 या 57 प्वाइंट
ओल्ड सीरिज = -56.53 × 100 / 6544 = -0.86 प्रतिशत
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।