उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर -7 के बंद होने के बाद वहां कार्यरत कर्मचारियों का क्या होगा इसपर सस्पेंस बना हुआ है. लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रबंधन व कमेटी मेंबरों के बीच बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि उपर से ऑर्डर है, इसलिए अब पहले की तरह नहीं चलेगा. प्रबंधन अपनी जरूरत के अनुसार कार्यरत कर्मचारियों को समायोजित करेगा तथा शेष को पूल में भेजेगा.
प्रबंधन के कड़े रुख को देख कमेटी मेंबरों ने सेकेंड हाफ में आयोजित मंथली जेडीसी में कर्मचारियों के समायोजन के सिवाय दूसरे किसी भी टॉपिक पर बात करने से इंकार कर दिया. बावजूद इसके प्रबंधन पहले हाफ में हुई बातचीत को दोबारा कह अपना स्टैंड क्लियर कर दिया.प्रबंधन के कड़े तेवर को देख कमेटी मेंबर यूनियन ऑफिस पहुंचे तथा बैठक की जानकारी यूनियन में मौजूद डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह को दी. प्रबंधन की ओर से शनिवार को सुबह 11:30 बजे फिर से इस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है.
पहली बार कर्मचारियों के समायोजन के मुद्दे पर प्रबंधन के कड़े रुख का कारण यूनियन प्रबंधन के बीच एक सितंबर 2023 को हुए उस समझौते को जिम्मेवार बताया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि जून 2026 तक कर्मचारियों की संख्या 11,100 से घटाकर 8,300 करने पर सहमति बनी है. प्रबंधन की ओर से शुक्रवार बैट्री नंबर 7 के आपरेशन, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल मेंटेनेंस तथा इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के अधिकारी संबंधित विभागों के कमेटी मेंबर के साथ अलग-अलग मीटिंग पर अपना स्टैंड क्लियर किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।