the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने चीफ स्तर के तीन अधिकारियों को आइएल-3 ग्रेड से आइएल-2 ग्रेड में प्रोन्नति दी है. इस संबंध में टाटा स्टील के सीइओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है जो शनिवार से प्रभावी हो गया. जारी सर्कुलर के मुताबिक चीफ लॉजिस्टिक्स एफएएमडी अमित चौबे, चीफ रिफ्रैक्टरीज टीएसएम शांतनु साहा तथा चीफ सेल्स मैनेजर, ब्रांडेड प्रोडक्ट्स एंड रिटेल अमृता गुप्ता को अपने ही पद पर आइएल-2 ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है. अमृता गुप्ता कोलकाता से शांतनु साहा मेरामंडली से तथा अमित चौबे भुवनेश्वर से ऑपरेट करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<