उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कैंटीन में मिलने वाले सामान की कीमतों में एक फरवरी से बढ़ाने का प्रस्ताव है. यह पिछले ग्रेड रिवीजन समझौता के बाद दूसरी बार कैंटीन की सामाग्रियों के दाम बढ़ाए जाएंगे. यूनियन के जानकारों के मुताबिक टाटा स्टील में हमेशा यह परंपरा रही है कि प्रत्येक बार ग्रेड रिवीजन समझौता होने के बाद कैंटीन की सामाग्रियों के दाम बढ़ाए जाते रहे हैं. पिछला ग्रेड रिवीजन समझौता 23 सितंबर 2019 को हुआ था.
जबकि ग्रेड रिवीजन एक जनवरी 2018 से लंबित था, लेकिन वेज रिवीजन समझौता होने के बाद ही 1 सितंबर 2020 को कैंटीन की सामाग्रियों के दामों में 50 पैसे से लेकर 2.50 रुपये तक की वृद्धि की गयी थी. वर्तमान वेज रिवीजन समझौता 1 जनवरी 2025 से लंबित हो गया है. अब तक यह परंपरा रही है कि वेज रिवीजन समझौता होने के बाद ही कैंटीन के सामाग्रियों के दाम बढ़ते हैं. वेज रिवीजन समझौता में यूं तो कैंटीन के मुद्दे पर बात नहीं होती है. हां पानी, बिजली तथा क्वार्टरों के रेंट बढ़ाने पर बात होती है. लेकिन समझौता के बाद सीसीएमसी (सेंट्रलाइज्ज कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी) की बैठक में इस मुद्दे पर बात होती है.
इस कमेटी में प्रबंधन तथा यूनियन के प्रतिनिधि सदस्य होते हैं. सीसीएमसी में चर्चा कर कैंटीन की सामाग्रियों के दाम बढ़ाए जाते रहे हैं. लेकिन लगता है कि इस बार वेज रिवीजन समझौता होने से पहले कैंटीन के दाम बढ़ सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।