उदित वाणी, जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने अपना नवीनतम प्रकाशन, “सांग्स ऑफ द फॉरेस्ट” लांच किया, जो स्वदेशी समुदायों की समृद्ध जैव विविधता से संबंधित कहानियों को दर्शाती और संरक्षित करती है. गुरुवार को टाटा स्टील के सुकिंदा क्रोमाइट माइन परिसर में आयोजित एक समारोह में पुस्तक का विमोचन किया गया. यह अनूठी पहल आदिवासी समुदायों के भीतर पीढ़ियों से चली आ रही मौखिक लोककथाओं, परंपराओं और कहानियों को दस्तावेजित करने और संजोने का एक ईमानदार प्रयास है.
इन लुप्त होती कहानियों को संरक्षित करने की तत्काल आवश्यकता को समझते हुए फाउंडेशन ने एक व्यापक आउटरीच अभियान शुरू किया, जिसमें अपने संचालन वाले क्षेत्रों के गांव के बुजुर्गों, कहानीकारों और स्वदेशी समुदायों के ज्ञान के रखवालों के साथ बातचीत की गई. पुस्तक का विमोचन करते हुए टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन के कार्यकारी-प्रभारी पंकज सतीजा ने कहा, “इस पुस्तक के साथ हम सिर्फ कहानियों को संरक्षित नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम विरासत, ज्ञान और गहरी पारिस्थितिक चेतना को संरक्षित कर रहे हैं. यह उन स्वदेशी समुदायों की नज़र से दुनिया को देखने का एक नज़रिया है, जिन्होंने इस धरती पर विजेता के रूप में नहीं बल्कि साथी के रूप में कदम रखा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।