मुंबई: भू-राजनीतिक तनाव और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के असमंजस के बीच भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बिना किसी स्पष्ट दिशा के कारोबार शुरू किया. शुरुआती सत्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया.सुबह 9.32 बजे बीएसई सेंसेक्स 7.72 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,280.66 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 1 अंक की नाममात्र बढ़त के साथ 24,336.95 पर बना रहा.
बैंकिंग और मिडकैप शेयरों पर दबाव
निफ्टी बैंक इंडेक्स 197.50 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,193.75 पर आ गया. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स पर भी बिकवाली का असर रहा.
निफ्टी मिडकैप 100: 231.95 अंक की गिरावट के साथ 54,356.00
निफ्टी स्मॉलकैप 100: 136.30 अंक नीचे आकर 16,602.40 पर
तकनीकी संकेत: समर्थन और प्रतिरोध स्तर
विश्लेषकों के अनुसार निफ्टी को 24,000 से लेकर 24,200 तक समर्थन मिल सकता है. वहीं, ऊपर की दिशा में 24,400, 24,500 और 24,700 अंक पर प्रतिरोध संभावित हैं.चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया के अनुसार, बैंक निफ्टी के लिए 55,000 पर अहम समर्थन है. इससे नीचे 54,700 और 54,400 स्तर पर भी सहयोग देखा जा सकता है. यदि इंडेक्स ऊपर बढ़ता है, तो 55,600 से 56,200 तक चरणबद्ध प्रतिरोध दिखाई दे सकते हैं.
सेंसेक्स: एक कदम आगे, दो कदम पीछे
विशेषज्ञों का मानना है कि सेंसेक्स का रुख अभी भी सकारात्मक बना हुआ है, लेकिन 80,300 का स्तर लगातार एक मनोवैज्ञानिक अवरोध बना हुआ है.पीएल कैपिटल ग्रुप की तकनीकी विश्लेषक वैशाली पारेख का कहना है कि यदि सेंसेक्स 80,400 के ऊपर ठहरता है, तो इसमें मजबूती की नई लहर देखी जा सकती है. नीचे की ओर 79,100 पर स्थित 200 पीरियड मूविंग एवरेज को मजबूत समर्थन माना जा रहा है. निफ्टी के लिए 24,200 पर समर्थन और 24,500 पर प्रतिरोध देखा जा रहा है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई और टाटा स्टील जैसे शेयर आज नुकसान में रहे.वहीं एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर में अच्छी खरीदारी देखी गई.
वैश्विक संकेत: अमेरिका हरा, एशिया मिश्रित
एशियाई बाजारों में चीन और सोल में गिरावट रही, जबकि जापान, बैंकॉक, जकार्ता और हांगकांग के बाजारों में तेजी दर्ज की गई.अमेरिका में बीते सत्र में डॉव जोन्स 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,527.62 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500: 0.58 प्रतिशत ऊपर
नैस्डैक: 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद
निवेशकों का रुख सकारात्मक
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 29 अप्रैल को 2,385.61 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ लगातार 10वें दिन शुद्ध खरीदार रहे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी उसी दिन 1,369.19 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी दर्ज की, जो उनका तीसरा सकारात्मक दिन रहा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।