उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा पावर ने रूफटॉप सोलर में एक रिकॉर्ड तोड़ साल दिया है. वित्त वर्ष 25 में टाटा पावर ने 1.5 लाख रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का एक बड़ा मील का पत्थर पार किया. 700 से अधिक शहरों में 3 गीगावॉट की संचयी क्षमता हासिल की और अपना नंबर वन स्थान बनाए रखा. कंपनी रूफटॉप ईपीसी में 13.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रखती है, जो देश भर में इसकी गहरी पहुंच और निष्पादन क्षमता को रेखांकित करती है.
रूफटॉप सोलर सेगमेंट ने 209 करोड़ का उल्लेखनीय पीएटी दिया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 करोड़ शामिल हैं, जो मजबूत लाभप्रदता और व्यापक पैमाने पर अपनाने का प्रदर्शन करता है. वित्त वर्ष 25 में टाटा पावर ने विभिन्न क्षेत्रों में 2.5 गीगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा क्षमता का क्रियान्वयन किया. इसमें से 600 मेगावाट रूफटॉप सोलर परियोजनाओं से आया, जो टाटा पावर के स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो में इस क्षेत्र के बढ़ते योगदान को पुख्ता करता है. इसके अतिरिक्त कंपनी यूटिलिटी-स्केल ईपीसी में गति को आगे बढ़ा रही है, जिसके तहत तीसरे पक्ष के सोलर ईपीसी ऑर्डर बुक पर 4,000 करोड़ से अधिक का निष्पादन हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।