उदितवाणी, चांडिल: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने शून्यकाल में टाटा पावर प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाते हुए सदन का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा, कुदा, सिरकाडीह, गुंदलीडीह और तिरुलडीह गांवों में टाटा पावर ने 2010 में 470 एकड़ भूमि अधिग्रहित की थी. कंपनी ने 3×660 मेगावाट की यूनिट लगाने की बात कही थी, लेकिन आज तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ.
अधिग्रहण के बावजूद कार्य ठप
विधायक महतो ने सदन में कहा कि यदि टाटा पावर कंपनी इस परियोजना को लागू नहीं करना चाहती, तो उसे नियमों के अनुसार अधिग्रहित जमीन मूल रैयतदारों को लौटानी चाहिए.
सरकार से जमीन वापसी की मांग
सविता महतो ने सरकार से आग्रह किया कि टाटा पावर द्वारा अधिग्रहित 470 एकड़ जमीन को किसानों को वापस दिलाने की पहल की जाए. इस संबंध में विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।