उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा झारखंड के पूर्व मंत्री सह मजदूर नेता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह की जयंती मनाई गई. बुधवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. सबों ने स्वर्गीय राजेन्द्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र बाबू मृदु भाषी, कुशल नेतृत्वकर्ता एवं जनप्रिय नेता थे. उन्हे कुशल व्यक्तित्व एवं उत्तम आचरण के लिए बेस्ट एमएलए ( श्रेष्ठ विधायक ) का सम्मान झारखंड विधानसभा से दिया गया था. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह का जमशेदपुर से विशेष लगाव था. वो छोटे कद के बड़े विचार रखने वाले नेता थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी – बारी से स्वर्गीय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।