उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से शनिवार को यूनियन परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कंपनी से सेवानिवृत्त कुल 25 कर्मचारियों को यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया. सभी सेवानिवृत्त कर्मी अपनी धर्मपत्नी के संग कार्यक्रम में शिरकत किए. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सबों को यूनियन की ओर से शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सबने अपनी सेवा से कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है. हम सब सुख दु:ख में साथी रहें हैं. आगे भी हम सबों के साथ आत्मीयता और संबंध कायम रहे, ऐसी आशा करते हैं. आप सब इस विदाई समारोह में जीवन संगिनी संग आएं यह पल हमेशा यादगार रहेगा. पूरी यूनियन आप सबों के प्रति आभार व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि जब कभी आप सबों को किसी सहयोग की जरूरी पड़े नि: संकोच हमारे कमेटी के लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. हम आप पूरा सहयोग करेंगे.
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी
वेहिकल फ़ैक्टरी से चन्द्र भूषण प्रसाद शर्मा, एच हेम्ब्रम ,कन्स्ट्रक्शन एंड इंजन सर्विस से भीम चंद्र मार्डी, राजेश कुमार, अरिंदम मुखोपाध्याय, भूषण, क्यूए से टी उमा शंकर, इंजन से दिलीप कुमार दास, सनाथ सामद, शुभाशीष महतो, दीपक कुमार, टीएमएल ड्राइव लाइन से शान्तनु दास, फ़्रेम फ़ैक्टरी से दिलीप कुमार दास, प्लांट थ्री से विनोद कुमार शर्मा, सुशील शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, कमल लोचन पॉल, संदीप सरकार, फ़ाउंड्री से अज़ीज़ अहमद, फ़ाइनल से इंद्रजीत सिंह, वेहिकल फ़ैक्ट्री से चित्तरंजन सिंह, लक्ष्मण शर्मा, गाजु राम बासकेय,महिंद्रा नाथ महंती और टीएमएल ड्राइव लाइन से अरुण कुमार पाठक.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।