उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के सम्मान में प्लांट थ्री के बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री तथा फिटमेंट लाइन में स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें भारी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री आरके सिंह, जीएम मुनीष राणा , जीएम किरण नरेन्द्रन, ईआर के वरीय प्रबंधक नगेंद्र सिंह समेत यूनियन के तमाम आफिस बेयरर्स, कमेटी मेंबर्स, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया. साथ ही महामंत्री आरके सिंह, जीएम मुनीष राणा , श्रीमती किरण नरेन्द्रन आदि का भी अंग वस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया.
शशि भूषण जी पार्टी-पोलिटिक्स में नहीं रहते हैं- महामंत्री
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जब किसी व्यक्ति में त्याग की भावना नहीं होगी तो वह यूनियन क्या, परिवार भी ठीक से नहीं चला सकता है. शशि भूषण प्रसाद जी का अध्यक्ष पद पर मनोनयन बड़ी सोच – विचार के बाद हुआ है. शशि भूषण जी शांत और सौम्य विचार के व्यक्ति हैं, वो किसी पार्टी, पोलिटिक्स में नहीं रहते हैं, लेकिन शशि जी मजदूरों को क्या परेशानी है ? उनका क्या दु:ख दर्द है ? इस बात को वो भलि भांति समझते हैं. यूनियन को ऐसी समझ वाला व्यक्ति ही चाहिए था. एक मजदूर, दूसरे मजदूर भाई का दु:ख, तकलीफ, उनकी जरूरतों को जितना बेहतर तरीके से समझ सकता है उतना बाहरी व्यक्ति नहीं समझ सकता है. याद रखिए हम भी इनके नीचे काम करेंगे. आप सब ईमानदारी पूर्वक काम कीजिए, कोई ग़लत कार्य न हो, इस बात का ध्यान रखिए, क्योंकि शशि जी मजदूर से अध्यक्ष बने हैं. पूरी यूनियन, प्रबंधन और तमाम मजदूर अध्यक्ष जी के साथ है. उन्होंने नये अध्यक्ष के मनोनयन पर कहा कि आज समय को आप सबों ने मिलकर बदला है.
आज अध्यक्ष और महामंत्री रात के 12 बजे भी आपके लिए उपलब्ध है. यह परिस्थिति बनी है आप सबों की एकजुटता की बदौलत. उन्होंने आने वाले दिनों में वेतन समझौता, स्कूल में कर्मियों के बच्चों के एडमिशन समेत कर्मियों की बहाली को लेकर साकारात्मक बातें कही. उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं होगी, वह कंपनी तरक्की नहीं कर सकती है. यूनियन की यह हमेशा कोशिश रहती है कि मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे. यूनियन हित में आप सब एकता एवं एकजुटता बनाए रखिए. यही यूनियन की ताकत है. उन्होंने क्वालिटी और सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने की अपील मजदूरों से की. कार्यक्रम को बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री के जीएम मुनीष राणा, श्रीमती किरण नरेन्द्रन, एच एस सैनी , ईआर अधिकारी ने भी संबोधित किया. अध्यक्ष के स्वागत में जीएम मुनीष राणा के अनुरोध पर एक मिनट तक तालियां बजती रही. स्वागत के इस अंदाज से अध्यक्ष एवं महामंत्री कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किए. फिटमेंट लाइन में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन रामविलास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एस महतो ने किया.
गोविंदपुर शिव मंदिर में हुआ अध्यक्ष- महामंत्री का स्वागत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह का गोविंदपुर विवेक विद्यालय रोड़ स्थित शिव मंदिर के वार्षिक कार्यक्रम में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जीप सदस्य परितोष सिंह, जिम्मी भास्कर, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, आर आर दुबे , प्रकाश विश्वकर्मा, शिव नारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे. कमेटी मेंबर जुगनू वर्मा , भोला सिंह समेत यूनियन के तमाम सदस्यों का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।