उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की अहम बैठक (कमेटी मीटिंग) शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से यूनियन सभागार में होगी. बैठक में यूनियन की नई कार्यकारिणी के नाम को रजिस्टर बी में दर्ज करने की जानकारी के साथ यूनियन के कुल 85 कमेटी मेंबरों में से खाली पड़े एक पद के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
उल्लेखनीय है कि यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के रिटायर होने के बाद यूनियन में कमेटी मेंबर का एक पद खाली हो गया है. इस पद को भरने के लिए बैठक में चुनाव संचालन समिति भी गठित करने पर मुहर लगेगी, जो कमेटी मेंबर के एक पद का चुनाव कराएगी. चुनाव के बाद खाली पड़े अध्यक्ष पर के चुनाव के लिए सारे कमेटी मेंबरों की बैठक होगी जिसमें नये अध्यक्ष का चुनाव होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।