उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की वैधता को लेकर की गयी शिकायत की जांच-पड़ताल श्रम विभाग ने शुरु कर दी है. इस संबंध में जमशेदपुर-वन अंचल के श्रम अधीक्षक ने शिकायतकर्ता अभय कुमार सिंह को साक्ष्यों के साथ तलब किया है. श्रम अधीक्षक ने एक फरवरी को दिन के 12 बजे अपने कार्यालय कक्ष में बैठक बुलायी है.
अभय कुमार सिंह ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के वर्ष 2024-27 चुनाव में यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची को फार्म बी रजिस्टर में दर्ज करने पर आपत्ति दर्ज कराई है. श्रम अधीक्षक ने कहा है कि मामले की जांच पड़ताल के लिए एक फरवरी को बैठक बुलायी गयी है. उल्लेखनीय है कि यूनियन की नवनिर्वाचित कमेटी को कानूनी मान्यता या वैधता तब मिलती है जब श्रम विभाग पदाधिकारियों की सूची को फार्म बी रजिस्टर में दर्ज कर लेता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।