कंपनी की फाउंड्री डिवीजन में खाली हुए एक कमेटी मेंबर के पद का होना है चुनाव
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की अधिकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में रिक्त हुए एक कमेटी मेंबर की सीट पर चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई.
उल्लेखनीय है कि यूनियन के अध्यक्ष रहे गुरमीत सिंह तोते के रिटायर होने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर चुनाव के बाद कार्यकारिणी यूनियन अध्यक्ष का चुनाव करेगी. चुनाव पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रैल से चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
कार्यक्रम इस प्रकार है:
21 अप्रैल 2025 –
चुनाव नियमावली, चुनाव क्षेत्र संख्या के वोटर लिस्ट का प्रकाशन तथा दावे-प्रतिदावे का आमंत्रण.
22 अप्रैल 2025 –
वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन एवं नामांकन पत्र का वितरण.
24 अप्रैल 2025 –
नामांकन पत्र जमा करने की तिथि, नामांकन पत्र के सूची का प्रकाशन, नामांकन पत्र की जांच की तिथि व वैध उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन.
25 अप्रैल 2025 –
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि तथा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट का प्रकाशन.
26 अप्रैल 2025 –
उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के नमूने का प्रकाशन.
28 अप्रैल 2025 –
मतदान, मतदान के पश्चात मतगणना तथा निर्वाचित सदस्य के नाम की घोषणा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।