मुंबई: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सकारात्मक रुझान के साथ बंद हुआ. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई, जिससे प्रमुख सूचकांक हरे निशान में पहुंचे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,596 पर और निफ्टी 41 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ.
सिक्टोरल प्रदर्शन और मिडकैप- स्मॉलकैप में मजबूत ट्रेड
सेक्टोरल आधार पर एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और मीडिया सेक्टरों में तेजी रही. वहीं, आईटी, एनर्जी, इन्फ्रा और कंजम्प्शन इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अधिक खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 422 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,397 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 122 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,896 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में आईटीसी, एचयूएल, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सिंडी बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और नेस्ले जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी रही. वहीं, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में गिरावट रही.
विदेशी और घरेलू निवेशकों का योगदान
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 अप्रैल को 1,970.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 246.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
विश्लेषक की टिप्पणी
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक, सुंदर केवट ने कहा कि वॉल स्ट्रीट से नकारात्मक संकेतों के बावजूद, भारतीय इक्विटी बाजार की शुरुआत सपाट रही. निफ्टी 24,185 पर खुला और इंट्राडे हाई 24,242 तक पहुंचा, जबकि लो 24,072 पर रहा. रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में अच्छी वृद्धि देखी गई, जबकि वैश्विक बिकवाली के कारण आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुआ.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।