उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने फुल टाइम अप्रेंटिंस (एफटीए) के लिए आवेदन मांगा है. अप्रैल से शुरू होने वाले इस कोर्स की अवधि दो साल यानि 24 माह की होगी. मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिक मेकाट्रॉनिक्स और मेकेनिक मोटर्स वेहिकल ट्रेड के लिए आवेदन मांगा गया है. चुने हुए उम्मीदवारों को 8276 रूपए का स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन 25 फरवरी के पहले करना है.
शैक्षणिक योग्यता
नन इम्प्लाई सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को मैट्रिक या इसकी समतुल्य परीक्षा न्यूनतम 70 फीसदी अंक से पास होना चाहिए. एससी-एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक से पास होना चाहिए. इम्प्लाई वार्ड के जेनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा 60 फीसदी अंक जबकि इम्प्लाई वार्ड के एससी-एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होना जरूरी है.
उम्र सीमा
नन इम्प्लाई के जेनरल उम्मीदवारों का जन्म 25 जनवरी 2004 से लेकर 25 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए, जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों का जन्म 25 जनवरी 2002 और 25 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए. इम्प्लाई वार्ड के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी. इस केटेगरी के उम्मीदवारों का उम्र 16 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक के अंक के साथ ही मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. यही नहीं उम्मीदवारों के कागजात का भी वेरिफिकेशन होगा. अगर कागजात डुप्लीकेट या फर्जी पाए जाते हैं, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी खत्म हो जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।