उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) जमशेदपुर में गुरुवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. अग्निशमन सेवा सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है. अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्घाटन जमशेदपुर प्लांट हेड सुनील तिवारी ने किया. अग्निशमन अभियान के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बहादुर अग्निशमन कर्मियों के लिए शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद ध्वजारोहण किया गया. मौके पर अग्निशमन प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
बाद में अग्निशमन दल द्वारा लाइव अग्निशमन प्रदर्शन किया गया. इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का थीम एकजुट होकर आग जलाओ, आग से सुरक्षित भारत है. इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान टाटा स्टील, टाटा पावर, टाटा कमिंस, टिनप्लेट के साथ आपसी सहायता मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. झारखंड अग्निशमन सेवा के साथ टाटा मोटर्स अस्पताल और टाटा मोटर्स अस्पताल प्लाजा में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. टेल्को टाउनशिप में अग्नि जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कर्मचारियों के लिए अग्निशमन प्रशिक्षण की योजना बनाई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।