उदित वाणी, जमशेदपुर : टिमकेंन वर्कर्स यूनियन के कप सेल डिपार्टमेंट से तीन बार कमेटी मेंबर रहे सुमन कुमार सिंह 32 साल सर्विस करते हुए बुधवार 30 अप्रैल को कंपनी से सेवानिवृत हो गए. यूनियन की ओर से कैंटीन हाल में सुमन कुमार सिंह के रिटायरमेंट को लेकर समारोह हुआ. यूनियन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से फूलों का गुलदस्ता माला पहनकर, शाल ओढाकर एवं ट्रॉली बैग देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस अवसर पर सुमन कुमार सिंह ने कहा कि सर्विस के दौरान कर्मचारियों का जो सहयोग एवं प्यार मिला है, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता हूं.
यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने कहा कि सुमन कुमार सिंह यूनियन को मजबूत करने एवं कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने में बराबर सक्रिय रहते थे. विदाई समारोह में मुख्य रूप से यूनियन के पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद नाम ,सुधीर कुमार राय, पवन कुमार शर्मा, सुभाषित प्रधान, कमलेश यादव ,आरके वर्मा ,अरुण कुमार, बबलू कर्मकार अजय भोतिका, गुरु चरण माझी, रंजीत कुमार सिंह ,चंद्रशेखर ,कन्हैया यादव, शशि ,कौशल कुमार, अभिषेक दुबे ,सूरज कुमार, मनोज कुमार, मनोज महाराणा, मुजीब अख्तर ,सतीश चंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।