मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुए. निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना रहा और बाजार ने स्थिरता दिखाई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,746.78 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 24,414.40 के स्तर पर रहा.
ऑटो और रियल्टी शेयरों ने संभाला बाजार
बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर ने किया. निफ्टी ऑटो और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में रहे. सिर्फ फार्मा और एफएमसीजी सेक्टरों में गिरावट रही.
तकनीकी दृष्टिकोण: सीमित दायरे में रह सकता है बाजार
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा कि बाजार वर्तमान में एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. उनके अनुसार, निफ्टी 24,000 से 24,550 के बीच रह सकता है. यदि निफ्टी 24,550 के ऊपर बंद होता है, तो इसमें और तेजी आ सकती है. गिरावट की स्थिति में 24,200 एक अहम समर्थन स्तर होगा. यदि यह टूटता है तो निफ्टी 24,000 तक नीचे जा सकता है.
मिडकैप और स्मॉलकैप ने दिखाई दमदार बढ़त
लार्जकैप शेयरों की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा तेजी रही.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 851.90 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़कर 54,287.75 पर पहुंचा. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 222.80 अंक या 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,417.95 पर रहा.
टॉप गेनर्स और लूजर्स पर एक नजर
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स: टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक.
सेंसेक्स के टॉप लूजर्स: एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक, रिलायंस, नेस्ले, एचयूएल, टीसीएस और एलएंडटी.
सपाट शुरुआत के बाद बाजार ने पकड़ी रफ्तार
शेयर बाजार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई थी. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 40 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,600 और निफ्टी 4.35 अंक नीचे 24,375 पर खुला था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।