उदित वाणी, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर द्वारा जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक/घोड़ा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेलवे को नींद से जगाने का कार्य किया गया ताकि पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों के घंटों विलंब से परिचालित होने एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिए जाने से परेशान रेल यात्रियों को छुटकारा मिल सके और रेलवे इसमें सुधार हेतु जल्द से जल्द कदम उठाते हुए त्वरित कार्रवाई करने के लिये बाध्य हो.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियां जो भाया टाटानगर होकर गुजरती हैं, वह घंटों विलंब से परिचालित हो रही हैं और कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी जा रही हैं. कभी-कभी तो यह दस से बारह घंटे लेट चल रही हैं जिससे जनता त्राहिमाम है. लोगों में रोष व्याप्त है और वे सरकार और रेलवे के प्रति भी नाराजगी जता रहे हैं. इससे यात्री सही समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. समय पर नहीं पहुंचने से व्यवसायियों की मीटिंग रद्द हो रही है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मूनका ने कहा कि हम विकास विरोधी नहीं हैं लेकिन यात्रियों को ऐसी परेशानियों के तर्ज पर नहीं.
रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा कि चैंबर ने इसके लिए कई बार रेलवे के मंत्री, रेलवे बोर्ड, उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस मुद्दे को रखा लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. चैंबर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रेलगाड़ियों के इस तरह अनियमित परिचालन से आम यात्रियों की हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है. आज हम इस प्रदर्शन के माध्यम से रेलवे एवं इनके उच्च अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने हेतु आंदोलनरत हैं.
प्रदर्शन के दौरान उठी आक्रोश की आवाज
व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि रेलवे को यात्रियों की परेशानियों को समझना होगा. कई बार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि मालगाड़ियों को यात्रियों से भरी रेलगाड़ी से ज्यादा तरजीह दी जा रही है और यात्रियों की परेशानियों से रेलवे को मतलब नहीं रह गया है.
एरिया मैनेजर को ज्ञापन
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि धरना-प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने डीआरएम के नाम एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को रेलगाड़ियों के लेट-लतीफी एवं रेलगाड़ियों के रद्द कर दिए जाने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर एरिया मैनेजर ने कहा हम इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं और जल्द इसमें सुधार होगा.
धरना प्रदर्शन में एसीया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, चैंबर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने गुजराती सनातन समाज के दिनेश पठाड़िया, रेडक्रॉस के महासचिव विजय सिंह, जैन समाज बिष्टुपुर के चन्द्रकांत देसाई, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्द्रकांत जटाकिया, अरूण अग्रवाल, पवन नरेडी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए जल्द से जल्द इसमें सुधार करने की मांग रखी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।