उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि कोल्हान में रेल डिब्बे के असेंबल करने का प्रस्ताव एक कंपनी द्वारा झारखंड सरकार के उद्योग विभाग को दिया गया है. कोल्हान में सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की स्थापना को लेकर चैंबर मांग करता रहा है, ताकि जमशेदपुर का विकास और अधिक तीव्र गति से हो सके. जमशेदपुर की गिनती देश के बड़े औद्योगिक शहरों के रूप में होती है, लेकिन यहां के औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने बाजार के रूप में कुछ बड़ी कंपनियों पर ही वर्षों से निर्भर है.
सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों की स्थापना से इन्हें एक नया बाजार मिलेगा और इनका उत्पादन और अधिक तीव्र गति से होगा. अध्यक्ष ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले वर्ष अप्रैल महीने में रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से मिलकर रेलवे के पार्ट्स कंपनी की स्थापना की मांग रखी थी. कंपनी द्वारा झारखंड सरकार के उद्योग विभाग को रेल डिब्बे असेंबल करने वाले प्लांट लगाने हेतु लगभग 200 एकड़ जमीन की मांगी रखी गई है. अध्यक्ष ने कहा रेल मंत्री द्वारा चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल को दिए गये आश्वासन का एक परिणाम यह भी हुआ है कि सरायकेला के एक औद्योगिक प्रतिष्ठान को वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच निर्माण की जिम्मेदारी भी मिली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।