उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ‘नमो बुक बैंक’ पहल में सक्रिय योगदान दिया.
इस अभियान के तहत एससीसीआई ने अपने सम्मानित सदस्यों, यंग इंडियंस (Yi) जमशेदपुर और अन्य सहयोगियों के सहयोग से रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के कार्यालय में किताबों से भरा एक वाहन भेजा.
संजय सेठ के अनुसार, अब तक नमो बुक बैंक के तहत 3.60 लाख से अधिक पुस्तकें एकत्र की जा चुकी हैं, जिससे झारखंड के 80,000 से अधिक छात्रों को लाभ मिला है. इस पहल का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता प्रदान करना है.
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को इस महान कार्य में योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ, जो हमारे लिए गर्व की बात है. हम शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भविष्य में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।