उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैंबर सदस्यों के लिए होली के शुभ अवसर पर पारिवारिक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन रविवार, 16 मार्च को संध्या 7:30 बजे से नरभेरा महंसराज इंग्लिश स्कूल परिसर, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया है.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैंबर प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन हेतु होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन चैंबर भवन में करता रहा है. लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान चैंबर सदस्यों की चैंबर के कार्यक्रमों में बढ़ती सहभागिता और भागीदारी तथा चैंबर सदस्यों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन चैंबर से बाहर किसी बड़े स्थान पर करने की परंपरा शुरू की गई है, जिससे चैंबर सदस्य एवं उनके परिवारजन ज्यादा अच्छे से होली मिलन समारोह का आनंद उठा सकें.
इसी को ध्यान में रखते हुए चैंबर सदस्यों के सुझाव पर इस वर्ष इसका आयोजन नरभेरा महंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर में किया गया है, जिसमें चैंबर सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी-खासी संख्या में उपस्थित होंगे.
उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि इस बार के होली मिलन समारोह को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सदस्य एवं उनके परिवारजनों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर उनके लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी होगी, जिसका लुत्फ़ सदस्य एवं उनके परिवारजन उठाएंगे.
इसकी तैयारी हेतु चैंबर के सभी पदाधिकारीगण – उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया तथा अन्य सदस्यगण – इसकी तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।