उदित वाणी, जमशेदपुर : प्रोजेक्ट मुंबई ने अपने कार्यान्वयन भागीदार एटिपिकल एडवांटेज के साथ मिलकर मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत विकलांग व्यक्तियों के लिए भारत का पहला विशेष आईटीआई कौशल केंद्र स्थापित किया जाएगा. इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों अजीत पवार और एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ और महाराष्ट्र के कौशल मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इसका समर्थन किया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे. हमारे प्रभाव को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका सरकार के साथ मिलकर काम करना है और हमें उम्मीद है कि सभी सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा. उल्लेखनीय है कि एटिपिकल एडवांटेज के संस्थापक विनीत सरायवाला जमशेदपुर से हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।