उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के कार्यकारी प्रभारी पंकज सतीजा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद द्वारा वर्ष 2024 के लिए भास्कर भट्टाचार्य मेमोरियल अवार्ड श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आईआईटी धनबाद ने खनन क्षेत्र में उनके अग्रणी योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया. पुरस्कार प्राप्त करने पर आभार व्यक्त करते हुए पंकज सतीजा ने कहा कि अल्मा मेटर द्वारा मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह पुरस्कार टिकाऊ खनन समाधान को आगे बढ़ाने और बेहतर कल के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है. मैं यह पुरस्कार अपने शिक्षकों, अपने वरिष्ठों और उद्योग में अपने सहयोगियों और जिम्मेदार खनन प्रथाओं की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित करता हूं. उल्लेखनीय है कि आईआईटी (आईएसएम), धनबाद हर साल अपने पूर्व छात्र पुनर्मिलन समारोह बसंत का आयोजन करता है और अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।