उदित वाणी, जमशेदपुर: न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने रांची में अपना दूसरा रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) प्लांट शुरू किया है. अरगोड़ा, कांके रोड, बरियातू में स्थित यह अत्याधुनिक प्लांट क्षेत्र में हाई-क्वालिटी निर्माण सामग्री की आपूर्ति को और मजबूत करेगा. रांची-1 प्लांट से करीब 30 किमी दूर स्थित रांची-2 प्लांट उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य क्षेत्रों में औद्योगिक, कमर्शियल और आवासीय विकास की जरूरतों को पूरा करेगा. तेजी से विकसित हो रहे बाजार के करीब होने से यह सप्लाई चेन को अधिक कुशल बनाएगा और निर्माण कार्यों के लिए समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करेगा.
इस संबंध में न्यूवोको विस्टास के चीफ-रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट, प्रशांत झा ने कहा कि यह नया प्लांट झारखंड में निर्माण उद्योग की जरूरतों को पूरा करने और ग्राहकों को अधिक कुशल सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 60 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है और यह विभिन्न ग्रेड के कंक्रीट के निर्माण में सक्षम है. इसमें एक्सकॉन-एक्सपर्ट कंक्रीट, हाई-स्ट्रेंथ कंक्रीट, वाटर और क्रैक रेसिस्टेंट कंक्रीट सहित कई वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स (वीएपी) उपलब्ध होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।