मुंबई: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार का आरंभ सपाट रुख के साथ हुआ. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80,706 पर जबकि निफ्टी 33 अंक फिसलकर 24,380 पर पहुंच गया.
मिडकैप-स्मॉलकैप में निवेशकों की दिलचस्पी
जहां लार्जकैप शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 96 अंक चढ़कर 54,383 पर, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 159 अंक बढ़कर 16,577 पर पहुंचा
कौन से सेक्टर चमके, कौन हुए कमजोर
IT, PSU बैंक, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और PSE सेक्टरों में तेजी देखी गई. वहीं ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG, मेटल और रियल्टी सेक्टर गिरावट में रहे.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स: टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक.
टॉप लूजर्स: आईटीसी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, सन फार्मा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, इन्फोसिस.
वैश्विक संकेत और भारत-पाक तनाव की छाया
मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे के अनुसार, “अमेरिकी बाजारों की मजबूती के चलते एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद घरेलू सूचकांक अपेक्षाकृत स्थिर शुरुआत कर रहे हैं.”
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुझान
टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल के बाजार हरे निशान में रहे, जबकि बैंकॉक और जकार्ता में गिरावट दर्ज की गई.
अमेरिकी बाजारों की मजबूती
टैरिफ नीति में नरमी की संभावनाओं के बीच अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. डाओ इंडेक्स में लगभग 0.70 प्रतिशत की तेजी रही.
ट्रंप का व्यापारिक संकेत
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ब्रिटेन के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की घोषणा कर सकते हैं, जिससे वैश्विक आर्थिक धाराओं पर भी असर पड़ेगा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।